- सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज ने की अगुवाई मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
- भाजपा पानीपत जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता भी रहीं मौजूद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की गाइडलाइन्स लागू होने से चिंतित उद्यमियों ने मंगलवार को करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया और पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज की अगुवाई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने आयोग की गाइडलाइन्स लागू होने से उद्योगों को चलाने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया और मुख्यमंत्री से इस समस्या के समाधान की मांग की।
जनरेटर पर पाबंदी हटाए जाने की मांग की
इस मांग के अतिरिक्त उद्यमियों ने पीएनजी की बाध्यता ख़त्म करने और पानीपत को एनसीआर से बाहर करने व उद्योग को चलाने के लिए जनरेटर पर पाबंदी हटाए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्या को गंभीरता के साथ सुनते हुए आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं के हल के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं उद्यमियों ने समस्याओं को सुनने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज और जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता का आभार व्यक्त किया है।
ये रहे उपस्थित
प्रीतम सचदेवा, भीम राणा, ललित गोयल, तिलक शर्मा, भगवान, रोशन और अशोक गुप्ता ने पानीपत के उद्यमियों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष अपना पक्ष रखा। पानीपत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सचदेवा और डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा ने सांसद भाटिया और विधायक प्रमोद विज का मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष पानीपत के उद्योगपतियों की आवाज उठाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जन प्रतिनिधियों ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए मुख्यमंत्री से हमारी सीधे वार्ता कराई।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन