पानीपत। डॉ. एम.के.के .आर्य मॉडल स्कूल में कविता वाचन क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चौथी से आठवीं के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह क्रियाकलाप हिंदी की अध्यापिकाओं की मार्गदर्शन में आयोजित हुई l हिंदी हमारी मातृभाषा है l वाचन कौशल को निखारने के लिए, बच्चों का आत्मविश्वास तथा मातृभाषा के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ. एम. के. के आर्य मॉडल में कक्षा चौथी से आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कुछ बच्चों ने समसामयिक विषयों को उभारा जैसे-प्रकृति का संदेश, पेड़ बचाओ, आओ प्रकृति से प्रेम करे, पर्वत कहता शीश उठाकर, बहती बहती नदी आदि कविताओं पर सुंदर वाचन कौशल का उदाहरण दिया। बच्चों को उनके उच्चारण, हावभाव, कविता का विषय, आवाज का उतार-चढ़ाव पर परखा गया l अपनी कविता के शब्दों से उन्होंने न केवल प्रकृति और देश के प्रति प्रेम की भावना को उजागर किया अपितु प्रकृति एवं देश के प्रति अपने कर्तव्य, वीर शहीदों को नमन एवं सम्मान भी प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारीमीरा मरवाह, तथा हिंदी विभागाध्यक्षा वीणा मिश्रा ने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की। विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया