मतदान को लेकर सभी में दिखा जोश, शान्ति पूर्ण संपन्न

0
320
Panipat News/Enthusiasm was shown in everyone about voting peacefully completed
Panipat News/Enthusiasm was shown in everyone about voting peacefully completed

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। जिला के गांवो में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जहां बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं मे मतदान को लेकर पूरा जोश दिखाई दिया। वहीं युवतियां भी पीछे नहीं रही। बल्कि उन्होंने ने भी ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए बिना किसी हिचकिचाहट के मतदान मे बढ-चढ कर भाग लिया और लोकतंत्र मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और साबित कर दिया है कि महिलाएं भी पुरुषों के मुकाबले किसी काम में पीछे नहीं है। वहीं दूसरी महिला ने बुथ केन्द्र के बाहर खड़ी होकर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

 

Panipat News/Enthusiasm was shown in everyone about voting peacefully completed
Panipat News/Enthusiasm was shown in everyone about voting peacefully completed

बुजुर्गो ने भी पंचायती राज चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी

वहीँ मुस्लिम महिलाओं ने भी जमकर मतदान किया। वहीं डीसी सुशील कुमार सारवान, एडीसी पानीपत वीना हुड्डा ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई खामियां नहीं मिली, बल्कि मतदान शान्ति पूर्ण तरीके से चलता पाया गया। बुजुर्गो ने भी पंचायती राज चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और चलने-फिरने व देखने मे असमर्थ बुजुर्गो ने अपने बेटों व पोतों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया यही नहीं उन्होंने वोट डालने को लेकर अपने बेटों व पोतों की मनमानी नहीं होने दी, बल्कि अपनी मर्जी से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कराया।

 

Panipat News/Enthusiasm was shown in everyone about voting peacefully completed
Panipat News/Enthusiasm was shown in everyone about voting peacefully completed

उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आए

विभिन्न गांवों में पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस सुरक्षा के बीच चले रहे चुनाव के दौरान विभिन्न गांवो में मौके पर पहुंचकर विभिन्न उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों ने हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट करने की भी अपील की और गांव में वोट के लिए लगी लाईन से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि मतदान केन्द्रों के बाहर भी उम्मीदवारों के समर्थक बाहर पर्ची बनाते नजर आए तो कई समर्थक बाईकों व गाड़ियों से वोटरों के घर से लेकर आते दिखाई दिए।