Panipat News डॉ एम.के.के स्कूल में अंग्रेज़ी कहानी वाचन क्रियाकलाप का आयोजन

0
175
English story reading activity organized in Dr. M.K.K school

पानीपत। डॉ. एम.के.के .आर्य मॉडल स्कूल में अंग्रेज़ी कहानी वाचन क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चौथी और पांचवी के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कहानी वाचन प्रतियोगिता में विष्णु शर्मा द्वारा रचित पंचतंत्र और परियों की कहानियों को शामिल किया गया। छात्र-छात्राओं ने एक-एक करके मनमोहक और रुचिमय ढंग से अपनी अपनी कहानी का वाचन किया। बच्चों ने ज्ञानवर्धक, रोचक, शिक्षाप्रद और नैतिक मूल्यों पर आधारित अपनी-अपनी कहानियां सुनाई l इनमें प्रमुख थी जैसे -शेर और चूहा, खरगोश और कछुआ, मां की ममता का मोल, लोमड़ी और खट्टे अंगूर, तीन सूअर, ईमानदार लकड़हारा, लालची कुत्ता और परियों की कहानी। कहानी से मिलने वाली शिक्षा भी बताई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर ,शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की साथ ही बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की आंतरिक बुद्धि का विस्तार करती हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व का विकास भी करती हैं l यह प्रतियोगिता बहुत ही सराहनीय रही।