English Speaking Workshop : आई.बी.एल पब्लिक स्कूल में इंग्लिश स्पीकिंग वर्कशॉप का आयोजन 

0
270
Panipat News/English Speaking Workshop at IBL Public School
Panipat News/English Speaking Workshop at IBL Public School
Aaj Samaj (आज समाज),English Speaking Workshop ,पानीपत : आई.बी.एल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर इंग्लिश स्पीकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप जाने माने परामर्शकर्ता, शिक्षा निदेशक पीसीसी अकादमी राजीव परुथी के द्वारा संचालित किया गया। यह वर्कशॉप आई बी एल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और अंग्रेजी शब्दावली का विकास करना है। इस वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षकों को विभिन्न इंग्लिश स्पीकिंग कौशलों, संचार के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और उन्नत शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान की गई है।
  • राजीव परुथी दिया विभिन्न इंग्लिश स्पीकिंग कौशलों, संचार के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और उन्नत शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण

शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और माध्यमों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई

इस वर्कशॉप का आयोजन इंग्लिश भाषा को बेहतरीन तरीके से सिखाने और बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिससे कि छात्रों को सही उच्चारण, स्पष्टता, और व्याकरणिक योग्यता के साथ अंग्रेजी के क्षेत्र में मजबूत आधार स्थापित हो सके। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आई बी एल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से आई बी एल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और माध्यमों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। यह एक प्रगतिशील और प्रेरणादायक पहल है, जो आई बी एल पब्लिक स्कूल के छात्रों के विद्यार्थी जीवन में एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी। अंत मे प्रधानाचार्य जयश्री गर्ग व प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा ने इस वर्कशॉप को संचालित करने के लिए पीसीसी अकादमी के प्रमुख राजीव परूथी का तहेदिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : 9 Years Of Modi Government: प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook