पानीपत। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में इंजीनियर्स डे मनाया गया। दिल्ली पुलिस से स्पेशल कमिश्नर आईपीएस जसपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियर जिंदगी को आसान बनाते हैं। देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जसपाल सिंह ने कहा कि मानव सभ्यता ने चक्का बनाने से लेकर एआइ यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक लंबा सफर तय किया है। आप सोचिए कि अगर इंजीनियर न होते तो हमारा जीवन कैसा होता। हम सदैव पैदल ही चलते रह जाते। भारत ने तरक्की के मामले में लंबी छलांग लगाई है। आईटी के क्षेत्र में भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पूरी तरह से यूपीआई सिस्टम काम कर रहा है। हमने पब्लिक डिजिटल इंफ्रा सिस्टम विकसित कर लिया है। हम घर बैठकर ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं। रेहड़ी वाला भी आज यूपीआई से पेमेंट ले रहा है। यह छोटी बात नहीं है। जसपाल सिंह ने कहा कि टेक्नॉलोजी के युग में चुनौतियां भी कम नहीं हैं। साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। हम सभी को मिलकर साइबर कमांडो खुद बनना होगा। जागरूक रहना होगा। पाइट के वाइस चेयरमैन ने कहा कि रचनात्मक कार्य करते रहने चाहिए। किस तरह से किसी काम को आसान बनाया जा सकता है, इंजीनियर यह सोचता है। साइबर सिक्योरिटी विभाग की ओर से मनाए गए इंजीनियर्स डे पर विभाग की अध्यक्ष डॉ.शक्ति अरोड़ा ने बताया कि पाइट का हैकपाइट क्लब बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग कोर्स के छात्र-छात्राएं सदस्य बने हैं। ये क्लब साइबर क्राइम को लेकर समाज और पुलिस का सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर लुधियाना से सरिता फोर्जिंग लिमिटेड कंपनी के एमडी अनिल जैन, पाइट के सचिव सुरेश तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डॉ.बीबी शर्मा मौजूद रहे।
समग्र विकास है आवश्यक
पाइट के निदेशक डॉ.शक्ति कुमार ने कहा कि समग्र विकास आवश्यक है। विकास की आड़ में पर्यावरण से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा समाज के आखिरी पायदान पर मौजूद व्यक्ति को भी साथ लेकर चलना होगा। इंजीनियर्स को इसी समझ के साथ आविष्कार करने चाहिए।