- नौजवान वैज्ञानिकों ने सबमरीन बनाकर किया कीर्तिमान स्थापित : ढांडा
Aaj Samaj (आज समाज), Energy Conservation Festival 2023, पानीपत: तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रम, “उर्जा संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) 2023” का शुभारंभ सोमवार को महिपाल ढांडा, विधायक (पानीपत ग्रामीण) द्वारा एम.एल. डहरिया कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख, लेखराज मीणा, राज्य स्तरीय समन्वयक (तेल उद्योग-हरियाणा) एवं तेल विपणन कंपनियों के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में रिफाइनरी टाउनशिप के सामुदायिक केंद्र में किया गया।
ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
महिपाल ढांडा ने उपस्थित बच्चों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को यदि बच्चों के माध्यम से करवाया जाए वह कार्यक्रम 100 प्रतिशत सफल होता है, उन्होंने कहा कि आज पुरानी कहावत आज के बच्चे कल के नागरिक वाली बदल चुकी है और आज के बच्चे आज के नागरिक हैं। उन्होंने सभी को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे नौजवान वैज्ञानिकों ने देश के लिए विश्व की सबसे सुरक्षित सबमरीन बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर उन्होंने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम 24 अप्रैल से 08 मई तक मनाया जाएगा
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एम.एल.डहरिया और उप महाप्रबंधक लेखराज मीणा ने भी उपस्थित बच्चों और अधिकारियों को संबोधित किया। ऊर्जा संरक्षण क्षमता महोत्सव कार्यक्रम 24 अप्रैल से 08 मई तक मनाया जाएगा, जिसमें साइक्लोथॉन, पेंटिंग, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता, कार एवं मोटरसाइकिल रैली, सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों की रैली इत्यादि कार्यक्रम जनसाधारण मे तेल संरक्षण की जागरूकता लाने के लिए आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में डी.पी.एस. स्कूल, रिफाइनरी टाउनशिप के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।