पानीपत। पानीपत के सुप्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्लेसमेंट एवं गाइडेंस इकाई व मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पंचम भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों के साथ संबंध स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण रोजगार प्राप्त करवाना है। मेले में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध 11 कंपनियों के नियोक्ता शामिल थे। जिनमें एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, एक्सक्रीनो, एक्सिस बैंक,डेक्कन हेल्थकेयर, के7 सॉल्यूशंस एवं चौधरी स्पिनर्स रहीं। लगभग 70 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कर कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग व प्रबंधन समिति के सचिव एल. एन. मिगलानी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों को तुलसी का पौधा भेंट करके किया गया। मंच का संचालन प्रो. माधवी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गर्ग व प्रबंधन समिति के सचिव मिगलानी ने कहा कि रोजगार मेले न केवल रोजगार की संभावना बढ़ाते हैं, बल्कि उम्मीदवारों को उनके व्यावसायिक जीवन में एक सही दिशा प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्लेसमेंट व गाइडेंस इकाई की संयोजिका डॉ अर्पणा गर्ग ने रोजगार मेले का महत्व स्पष्ट किया। कार्यक्रम के सफल व सुचारू संचालन में पवन कुमार, माधवी, डॉ. स्वाति पूनिया,सुश्री खुशबू, डॉ अंजलि, डॉ पूनम गुप्ता, निशा, रुचिका बत्रा, राहुल कुमार, मनीष कुमार ने विशेष योगदान दिया।