पानीपत। बुधवार को केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हेड ऑफिस भिवानी, थर्मल यूनिट पानीपत के द्वारा एमडी एचपीजीसीएल की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण थर्मल प्लांट के गेट पर दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक नारेबाजी व जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता थर्मल यूनिट के सर्कल सचिव सोम प्रकाश शर्मा ने की और कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाएंगी, तो केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेश अनुसार थर्मल यूनिट पानीपत एचएसईबी वर्कर्स यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
एमडी एचपीजीसीएल के तानाशाही रवैया को गलत बताया और निंदा की
मंच संचालन थर्मल यूनिट सचिव दर्शन लाल ने किया और कहा कि या तो एमडी एचपीजीसीएल कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को मान लें, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में अन्य नेताओं ने भी एमडी एचपीजीसीएल के तानाशाही रवैया को गलत बताया और निंदा की। इस अवसर पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें अशोक, चंद्रपाल सांवरिया, सुधीर शर्मा, जयदीप हुड्डा, राकेश शर्मा, राकेश भूरा, देशराज, कृष्ण मलिक, संदीप, विनोद पाल, धर्मवीर, नीरज रोहिल्ला आदि नेताओं ने संबोधित किया।