आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एडिड महाविद्यालय के कर्मचारियों ने ने रोष प्रदर्शन में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम मांग पत्र भेजने व 8 फरवरी को सोशल मीडिया जैसे को ट्विटर फेसबुक के जरिए सभी कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और 9 फरवरी को आज सभी कर्मचारियों काली पट्टी बांध कर अपने-अपने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया व अपने मांग पत्र की कॉपी ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री को भेजी। टीचिंग और नॉन टीचिंग यूनियन पिछले कई वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी मांगों को बता चुकी है, लेकिन हर केवल आश्वासन दिया जाता है। कर्मचारियों का कहना कि आश्वासन के अलावा हमें क्रियान्वयन भी चाहिए।

इन मांगों को उठाया

पानीपत जिले के गैर शिक्षक  स्टाफ के सचिव सुमेर रेडू ने बताया कि हरियाणा के 97 एडिट कॉलेजों के शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ ने सरकार और शिक्षा विभाग के उदासीन, नकारात्मक, अनसुने रवैया के कारण रोष प्रदर्शन शुरू करने का फैसला किया था, जिसमे न टीचिंग स्टाफ को एसीपी बहाल करने एक्स ग्रेशिया पॉलिसी 2019 लागू करने, संशोधित एचआरए लागू करने, एनपीएस कर्मचारियों की कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी, मेडिकल और स्टाफ को सरकारी कॉलेजों में समायोजित करने सहित मांग को उठाया गया। इस अवसर पर आई बी कॉलेज के पानीपत जिले के गैर शिक्षक स्टाफ के पूर्व प्रधान राममेहर शर्मा, आर्य कॉलेज के पूर्व सचिव ओमप्रकाश, डिप्टी सुपरिटेंडेंट विनीत गर्ग रामकुमार शर्मा, चंदन, बीबी कथूरिया, आशिष गुप्ता, अमित कुमार, राजदेव, रविन्द्र समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।