थर्मल के मैन गेट पर कर्मचारियों ने बिजली बिल विधेयक 2022 का जमकर विरोध किया 

0
303
Panipat News/Employees fiercely opposed the Electricity Bill Bill 2022 at the main gate of Thermal
Panipat News/Employees fiercely opposed the Electricity Bill Bill 2022 at the main gate of Thermal
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सोमवार को केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट द्वारा थर्मल के मैन गेट पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संसद में आज पेश होने वाले बिजली बिल विधेयक 2022 का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता थर्मल यूनिट सर्कल सेक्रेटरी सोमप्रकाश शर्मा ने की और कहा कि या तो सरकार बिजली बिल विधेयक 2022 वापिस ले अन्यथा हैड आफिस भिवानी यूनियन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस विरोध प्रदर्शन का संचालन यूनिट सेक्रेटरी दर्शन लाल ने किया और कहा कि सरकार से हर वर्ग परेशान हैं।

 

 

Panipat News/Employees fiercely opposed the Electricity Bill Bill 2022 at the main gate of Thermal
Panipat News/Employees fiercely opposed the Electricity Bill Bill 2022 at the main gate of Thermal

कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापिस ले अन्यथा परिणाम सरकार को भुगतने होंगे

चाहे वह कर्मचारी, किसान, गरीब, मजदूर, सब दुखी और हतोत्साहित है यूनिट सचिव ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेताया कि या तो सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापिस लेने का काम करे अन्यथा इसके परिणाम सरकार को भुगतने होंगे। इस विरोध प्रदर्शन को कर्मचारी नेताओं यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया, राजेंद्र लाठर, अशोक खासा, सुधीर शर्मा, सुनील सैनी, जयवीर शर्मा, धर्मवीर नेहरा, संजय पांचाल, चन्द्रपाल चांवरिया, संदीप कुमार, विनोद पाल, चैयरमैन सुरेंद्र छिल्लर, देसराज, सिलक राम, राकेश बूरा, अश्विनी कुमार, नीरज रोहिल्ला, राकेश शर्मा आदि कर्मचारी ने अपने विचार रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच