खरखौदा: हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्टर कर्मचारी संघ की बैठक खरखौदा दिल्ली मार्ग पर जी डब्लू एस नहर पर हुई। जिसमें हरियाणा के प्रांतीय उपकोषाध्यक्ष राजेश धनखड व प्रांतीय संगठन सचिव रमेश दहिया ने कहा कि सिंचाई विभाग दिल्ली सर्किल के अधीन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा । हरियाणा सरकार ने अभी तक इन कर्मचारियों को सैलरी का कोई प्रावधान नहीं किया । हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतन देने का वादा किया था। लेकिन हरियाणा सरकार का यह वादा बिल्कुल खोखला साबित हुआ । इसलिए संगठन हरियाणा सरकार से मांग करता है कि इन कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वेतन दिया जाए। सभी कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड जो काफी लंबे समय से पेंडिंग है उन्हे बनवाया जाए। दिल्ली सर्किल के अधीन सभी कर्मचारियों ने सर्व समिति से फैसला किया है कि 18 अगस्त को सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री अभय यादव के निवास नारनौल प्रदर्शन मे सभी कर्मचारी भाग लेंगे। 25 अगस्त को जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री डॉ बनवारी लाल के निवास स्थान पर प्रदर्शन किया जाएगा । एक सितंबर को विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा के निवास स्थान पानीपत मे प्रदर्शन किया जाएगा।
सिंचाई विभाग में 2009 में कैनाल गार्डन के पद पर ग्रुप डी में जो भर्ती हुई थी । गुरुग्राम ब्रांच कैशियर नरेश मलिक ,प्रदीप मालिक, सुरेश, धर्म , नवीन, भारत भूषण ,सुरेंद्र ,सुरजीत, जोगिंदर, शेर सिंह ,देवेंद्र , राम, सुरेश व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।