बिजली कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन 

0
251
Panipat News/Electricity workers protested against the policies of the government
Panipat News/Electricity workers protested against the policies of the government
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वीरवार को केन्द्रीय कार्यकारणी एचएसईबी वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी के आह्वान पर एमडी एचपीजीसीएल पंचकुला के तानाशाही रवैये के खिलाफ थर्मल यूनिट एचएसईबी वर्कज हैड आफिस भिवानी के द्वारा थर्मल गेट पर  सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता थर्मल यूनिट के सर्कल सचिव सोमप्रकाश शर्मा ने की ओर कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा एमडी एचपीजीसीएल अपनी हठधर्मिता को छोड़कर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का काम करें अन्यथा इसके परिणाम गम्भीर होंगे।

समस्त कर्मचारियों में भारी रोष

यूनियन पूरे हरियाणा प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। एमडी हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम पंचकूला के रवैये के कारण हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम के समस्त कर्मचारियों में भारी रोष है। यूनियन इस तानाशाही रवैये को बिल्कुल सहन नहीं करेगी और केन्द्रीय कार्यकारणी  के आदेशानुसार इस विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक, राजेंद्र ,सुनील, विनोद पाल, चन्द्रपाल,राकेश, जयदीप, नरेश, सुरेश, राकेश, संदीप, आदि नेताओं ने सम्बोधित करते हुए, मैनेजमेंट खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।