पानीपत। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन केन्द्रीय परिषद के आहवान पर एम.डी. हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम पंचकुला के अड़ियल रवैये के खिलाफ हरियाणा स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत के द्वारा लगातार तीसरे दिन जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एमडी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता केन्द्रीय परिषद में डिप्टी जनरल सेक्रेटरी जयबीर मान ने की।
एमडी एचपीजीसील का रवैया कर्मचारियो के प्रति बेहद निंदनीय
उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एमडी एचपीजीसील अपने तानाशाही रवैए को छोड़कर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे अन्यथा इसके गम्भीर परिणाम होंगे और यह विरोध प्रदर्शन केन्द्रीय नेतृत्व से बातचीत करने के बाद पूरे हरियाणा में आन्दोलन का रूप धारण कर लेगा जिसकी जिम्मेदारी एमडी एचपीजीसील की होगी। इस अवसर थर्मल यूनिट पानीपत के सर्कल सैक्रेटरी सोम प्रकाश ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एमडी एचपीजीसील का रवैया कर्मचारियो के प्रति बेहद निंदनीय है जिससे कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है।
विरोध प्रदर्शन के बाद बड़ा आंदोलन एमडी एचपीजीसील के खिलाफ करेगी
इसलिए एमडी एचपीजीसील को अपने अड़ियल रवैए और हठधर्मिता को छोड़कर जल्द ही केन्द्रीय परिषद की वार्ता समीति से समय रहते बातचीत करके कर्मचारियो की मांगों को पूरा करें अन्यथा यूनियन चारों पावर यूटिलिटी में पूरे हरियाणा में विरोध प्रदर्शन के बाद बड़ा आंदोलन एमडी एचपीजीसील के खिलाफ करेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार और एमडी एचपीजीसील की होगी। इस अवसर पर अशोक खासा, सुनील सैनी, जयवीर शर्मा, संजय पांचाल, धर्मबीर नेहरा, चन्द्रपाल चांवरिया, संदीप कुमार, विनोद पाल, जयदीप हुड्डा, नरेश देशवाल, वेदपाल, राकेश शर्मा, राकेश बुरा, सुखबीर आदि यूनियन के नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए हरियाणा सरकार एवं एमडी एचपीजीसील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।