मांगों की अनदेखी को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
219
Panipat News/Electricity workers demonstrated for ignoring the demands
Panipat News/Electricity workers demonstrated for ignoring the demands
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। उप मण्डल अधिकारी बिहौली बिजली निगम के खिलाफ मांगों की अनदेखी को लेकर सब युनिट बिहोली के कर्मचारियों ने सब युनिट प्रधान बिहौली की अध्यक्षता मे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन सचिव नरेश पाल ने किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सब युनिट प्रधान बलिन्द्र सिंह नरेशपाल ने बताया गत दिनों सब युनिट ने एसडीओ बिहोली को मांगों का माग पत्र दिया था जिसपर एसडीओ ने कोई गौर नहीं की उल्टा कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा है।

समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा

पेडी सीजन को देखते हुए शिकायत केन्द्रों पर अकेले कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जबकि टैक्नीकल कर्मचारियों को दफ्तर मे बिठा रखा है। फील्ड में स्टाफ की कमी है, जबकि निगम के आदेश है कि टैक्नीकल कर्मचारियों को फील्ड में लगाया जाए और आज कर्मचारियों के पास बिजली ठीक करने के औजार नहीं है। अकेला कर्मचारी मानसिक दबाव में फील्ड में काम कर रहा है। जिस कारण कर्मचारियों मे रोष है। इस सारे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है। जल्द मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।

सिरसा में राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा

राज्य उपप्रधान सुरेश कुमार युनिट प्रधान सोमपाल ने बताया 30 सुत्री मांग पत्र को लेकर युनियन लम्बे सयय से आन्दोलन रत है पिछले दिनों युनियन ने एसीएस पावर के दफ्तर पंचकुला में प्रदर्शन किया, लेकिन आज तक निगम प्रबन्धकों ने मागो का कोई समाधान नहीं किया। युनियन ने फैसला लिया है कि 13 अगस्त को बिजली मन्त्री रणजीत सिहँ चौटाला के कैम्पस सिरसा में राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा और वहीं से आगामी आन्दोलन की घोषणा की जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सर्कल में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सर्कल में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे। इस कड़ी में 27 जुलाई को पानीपत में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को युनियन के चेररमैन देवेन्द्र हुडडा सम्बोधित करेंगे और 30 जुलाई को रोहतक मे राज्य कार्यकारणी की मीटिंग मे 13 अगस्त के प्रदर्शन की तैयारी को अन्तिम रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन को युनिट सचिव विनोद कुमार, रोबिनसन, जगदीश, अनिल शर्मा, प्रवीन कुमार, जोगेंद्र सिंह, नीरज, मनीष, रामनिवास, प्रयागराज, रेनू विकास आदि ने सम्बोधित किया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन