बिजली कर्मियों ने लगाया ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप

0
238
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। छदिया पावर हाउस में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने कुछ लोगों पर उनके साथ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीओ समालखा को इस बारे में शिकायत दी है। शिकायत में नितिन ने बताया कि वह छदिया पावर हाउस में बतौर एसए कार्यरत्त है। सोमवार देर रात को पावर हाउस में गांव छदिया व चुलकाना से ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने उसके तथा हरिओम अप्रेंटिस के साथ मारपीट व गालीगलौच शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पावर हाउस के रिकार्ड से भी छेड़छाड़ की। दोनों कर्मियों ने एसडीओ समालखा के नाम शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की गुहार लगाई है।