खरखौदा: खरखौदा के समाधान शिविर में कवाली , झरोठी गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली निगम के कर्मचारी ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं।  बिजली की लाइन समय पर ठीक नहीं की जा रही है । उनके खेतों की बिजली काटी जा रही है । जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही है।  बिजली को शेड्यूल के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। गांव में भी उन्हें बिजली सप्लाई विधिवत रूप से नहीं मिलती है।  ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें उनके हिस्से की जो बिजली काटी जाती है उसको बाद में एडजस्ट किया जाए और जो शेड्यूल उनका बनता है वह शेड्यूल  उपलब्ध करवाया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मचारी उनकी शिकायत भी नहीं सुनते और ना ही शिकायत का समाधान करने के लिए पहुंचते हैं। एसडीएम श्वेता सुहाग ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाए। 19 केकेडी 2फोटो। बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण