हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज

0
135
Panipat News/Election of Haryana Chamber of Commerce and Industry
Panipat News/Election of Haryana Chamber of Commerce and Industry
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। फिलहाल जो आसार दिखाई दे रहे हैं उनके मुताबिक कयास लगाया जा रहा है कि विनोद धमीजा सर्वसम्मति से प्रधान चुने जा सकते हैं। हालांकि अभी 5 अप्रैल को आम सभा की बैठक प्रस्तावित है पूरी तस्वीर इस बैठक के बाद ही साफ हो पाएगी। प्रधान पद के लिए उद्योगपति श्री भगवान अग्रवाल का नाम भी सामने आया है लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

 

विनोद धमीजा उद्योग जगत एवं राजनीतिक गलियारों में अच्छी पकड़ रखते हैं

बता दें कि पिछले 5 सालों से विनोद खंडेलवाल सर्वसम्मति से हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान पद पर कार्य कर रहे थे अब उनका कार्यकाल समाप्त होने पर नया प्रधान चुना जाना है। एक निजी होटल में पैटर्न की बैठक के दौरान उद्योगपति विनोद धमीजा को सर्वसम्मति से प्रधान पद का उम्मीदवार चुना गया था। बता दें कि विनोद धमीजा अपने मिलनसार स्वभाव के चलते उद्योग जगत एवं राजनीतिक गलियारों में अच्छी पकड़ रखते हैं। चुनाव को लेकर जब विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से बात की गई तो सभी ने एकमत में कहा कि प्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए। फिलहाल विनोद धमीजा के नाम पर किसी को आपत्ति नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें ही सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया जाएगा।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : पीलीभीत में अमृतपाल ने बनाई थी वीडियो, नेपाल भागने की फिराक में था

ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा

ये भी पढ़ें : नालंदा-सासाराम में हिंसक झड़प के दौरान 6 को लगी गोली, दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

Connect With Us: Twitter Facebook