Panipat News जनरल मीटिंग में होगा कॉलेज प्रबंधन समिति के चुनाव का फैसला 

0
136
Panipat News Election of college management committee will be decided in the general meeting
खरखौदा। कन्या महाविद्यालय में शनिवार को गर्वनिंग बॉडी की बैठक हुई, जिसमें कन्या प्रबंधन समिति के होने  वाले चुनावों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्व सम्मति से फैसला लिया कि 31 अगस्त को जनरल मीटिंग होगी। जिसमें चुनाव की तिथि का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति प्रधान वेद प्रकाश का कहना है कि चुनाव के लिए इसलिए फैसला लेना  पड़ा कि कॉलेज में विवाद के  चलते उन्होंने वायदा किया था कि नई वोट बनाए जाने के बाद चुनाव कराया जाएगा। इसलिए चुनाव करना पड़ रहा है। कुछ व्यक्ति यहां पर चुनाव पदाधिकारी बनकर और ज्यादा बेहतर सुविधाऐं व कॉलेज को सम्पन्न बनाने के दावे कर रहे थे। इसलिए चुनाव करा रहे हैं। अब जनरल मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। बताया  जा रहा है कि यह चुनाव अब कई महीनें बाद होने की संभावना है।