पानीपत। सर्व ब्राह्मण समाज जिला पानीपत के प्रधान पद का चुनाव 11 अगस्त को होना था, किसी अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा ने देते हुए बताया कि सभा का चुनाव कार्यक्रम 11 अगस्त को गोहाना रोड शुगर मिल के सामने भगवान परशुराम धर्मशाला सुबह 9 बजे रखा गया था। वहीं किसी कारणवश इसे स्थगित कर अब 18 अगस्त को पूर्व निर्धारित स्थल व समय पर होगा। उन्होंने समाज के लोगों से चुनाव में बढ़ चढ़ भाग लेने की अपील की।