पानीपत। रोटरी क्लब पानीपत रॉयल की अध्यक्ष 2024-25 मीरा रहेजा एवं सेक्रेटरी कंवर रविंद्र सैनी को चुना गया। पिछले वर्ष की अध्यक्ष अनीता मेहरा ने कॉलर पहना कर उन्हें सम्मानित किया। प्रधान एवं सेक्रेटरी चुने जाने पर संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी क्लब इस वर्ष नए आयाम को स्थापित करेगा। धार्मिक क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में,सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में और विशेष रूप से मेडिकल क्षेत्र में मानवता की सेवा करेंगे। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमन अनेजा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ रोटरी गवर्नर के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद सच जिंदा कल्याण सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से डायलिसिस की मशीनों का लाभ बहुत ही उचित दर पर प्रति माह सैकड़ों लोग उठा रहे हैं, निरीक्षण किया। अभावग्रस्त क्षेत्र के विद्यार्थियों की सालाना फीस भी स्कूल संचालक को प्रदान करी! आने वाले वर्ष में भविष्य की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शहरी विधायक प्रमोद विज एवं नीरू विज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पास्ट गवर्नर रोटेरियन रमन अनेजा जी ने मंच का संचालन किया तथा पिछले वर्ष प्राप्त की गई उपलब्धियां को गिनवाया तथा विभिन्न क्षेत्रों में चाहे देश हो या विदेश वहां से प्राप्त अवार्ड से क्लब को मुख्य अतिथि एवं रोटरी गवर्नर द्वारा सम्मानित करवाया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन विनीत शर्मा एवं अनिल मेहरा रहे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सुदर्शन चुघ, रंजीत भाटिया, शशि चड्ढा, इंद्रजीत गेरा, रमेश बजाज, सुमित मित्तल, दिलदीप रंजन शर्मा, जसवीर सिंह कपूर,विनोद कुमार रहेजा, ज्योति एवं राहुल अग्रवाल, सारिका एवं विपिन सरदाना, सीमा एवं अरुण बब्बर, अर्चना एवं विनीत शर्मा, अंजलि एवं पुनीत गोयल, लता एवं दीप केजरीवाल, डिंपल एवं अमित वर्मा, अनीता एवं अनिल मेहरा, मिनी एवं देवेंद्र सिंह, प्रवीण एवं नरेश चोपड़ा, शिखा सैनी, विभिन्न रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित सेक्रेटरी कँवर रविंद्र सैनी ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।