मतदान के लिए बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

0
253
Panipat News/Elders also showed enthusiasm for voting
Panipat News/Elders also showed enthusiasm for voting
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। पंचायती राज चुनाव के इस महासमर में बुधवार को जिले की सबसे बुजुर्ग महिला भी वोट डालने में सबसे आगे नजर आई। इस कड़ी में ददलाना वासी जग्गो देवी धर्मपत्नी बिछा सिंह ने अपना वोट ददलाना में डाला। इसी तरह बाबरपुर के कश्मीरी सिंह और रामबाई जो कि क्रमश 1938 और 1935 में जन्मे वो भी बाबरपुर में खुशी-खुशी अपना वोट डालकर आए।

 

अपनी वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

इन्होंने कहा कि बड़े चाव से हमने अपने मत का प्रयोग किया है। इन्हीं के आधार पर हम अपने उम्मीदवारों को चुनते हैं। हमें अपनी वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि जिले की सबसे बुजुर्ग महिला ने मतदान कर चुनाव के यज्ञ में आहुति डाल युवाओं के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है। युवाओं को इन बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर चुनावी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

 

 

 

ये भी पढ़ें :व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ उदयपुर में

Connect With Us: Twitter Facebook