Eid-ul-Fitr 2023 : हिन्दू मुस्लिम त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे के प्रतीक : ओमवीर सिंह पंवार

0
403
Panipat News/Eid-ul-Fitr 2023
Panipat News/Eid-ul-Fitr 2023
Aaj Samaj (आज समाज),Eid-ul-Fitr 2023, पानीपत : ईद-उल-फितर के मुबारक के शुभ अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार शनिवार को पानीपत विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों व बस्तियों में ईद मुबारक की बधाइयां देने के लिए करीब बीस मुस्लिम भाई के घरों  में पहुंचे कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा हिन्दू मुस्लिम त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है । कोई त्योहार किसी की धर्म का हो वह अच्छा सन्देश देकर जाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम अपने आसपास जैसा माहौल पैदा करते है वैसा ही माहौल सद्भावना के साथ स्थापित होता है। नेता ओमवीर सिंह पवार ने ईद मुबारक के मौके पर क्षेत्र की देशराज कालोनी, महादेव कालोनी, हनुमान कॉलोनी, अशोक विहार, डाबर कॉलोनी, मनमोहन नगर, चाँद मजिस्द कॉलोनी के साथ ही विभिन्न कॉलोनियो में अपने प्रिय गणमान्य मुस्लिम साथियों के घर पर पहुंचे और एकता का संदेश दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर साथ मे नशा मुक्ति समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार राणा, सत्यपाल नरवाल, शौकीन मलिक, गफ्फार कुरेशी, युवा क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, शाह शक्ति सगंठन के अध्यक्ष जसबीर राणा, गुलजार मलिक, विकास अग्रवाल, मनोज गर्ग , मास्टर कादिर, नफीस खान, सुबेद्दीन मलिक, महमूद खान, अब्दुल सत्तार, इमरान, शाहबाज खान, नबाब मलिक, महाबीर सिंह, नयूम खान, इस्लाम खान आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook