ईद का त्यौहार हमेशा ही आपसे प्यार प्रेम का संदेश देता आया है : कांगड़ा

0
210
Panipat News/Eid festival celebrated with pomp
Panipat News/Eid festival celebrated with pomp
Aaj Samaj (आज समाज),World Earth Day, पानीपत :  बापौली सनौली क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हिंदू मुस्लिमों ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी। भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा प्रभारी बलवान कांगड़ा ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है। इस त्यौहार को हमें आपसे प्यार प्रेम के साथ एक दूसरे के गले मिलकर मनाना चाहिए। ईद का त्यौहार आपसी प्यार प्रेम के बीच मिठास भरने का काम करता है। कांगड़ा ने कहा  ईद का त्यौहार हमेशा ही आपसे प्यार प्रेम का संदेश देता आया है। इस मौके पर इरफान, सलीम, शोएब, जुनैद, इमरान, वंश, अमन, सावन आदि मौजूद थे।