Aaj Samaj (आज समाज),Education Minister Kanwar Pal, पानीपत : शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार ने सरकारी स्कूलों के ढांचे में व्यापक स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की तरफ अभिभावकों का रुझान बढ़ा है। इतना ही नहीं इस बार सरकारी स्कूल के बच्चों ने आईआईटी और मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिक्षा मंत्री जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियमों  के हिसाब से स्कूलों में फीस निर्धारित की हुई है। कोई स्कूल संचालक इसके विपरीत जाता है तो उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने को लेकर जो मशीनें स्कूलों में स्थापित की गई है उनके खराब होने की उनके पास कोई ठोस जानकारी नहीं है। अगर कहीं इस प्रकार की सूचना है तो उस पर अमल किया जाएगा।
  • सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार को लेकर लिए ठोस निर्णय
  • सरकारी स्कूल के बच्चों ने आईआईटी की ट्रेनिंग लेकर रिकॉर्ड तोड़ परीक्षा की उत्तीर्ण
  • फीस वृद्धि में नोरम के विपरीत जाने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध होगी ठोस कार्यवाही

सरकार का पूरा ध्यान सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की ओर

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का पूरा ध्यान सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की ओर है। सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 5 से 25 लाख रुपये प्रति स्कूल खर्च किए जा रहे हैं। स्कूलों के रास्ते को पक्का किया गया है ताकि स्कूल में जाने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सरकारी स्कूलों की चारदीवारी के अलावा शौचालयों की सुविधा पर विशेष जोर दिया गया है। स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी के अलावा अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।