Education Minister Kanwar Pal Gujjar : शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने किया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी का औचक निरीक्षण 

0
314
Panipat News/Education Minister Kanwar Pal Gujjar
Panipat News/Education Minister Kanwar Pal Gujjar
Aaj Samaj (आज समाज),Education Minister Kanwar Pal Gujjar, पानीपत : बुधवार को अचानक ही शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने 3:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी पानीपत का अचानक दौरा किया, जिसमें उन्होंने सफाई व्यवस्था, पौधों की व्यवस्था, बेंच डेस्क व कक्षा कक्ष के कमरों का निरीक्षण किया। विद्यालय प्राचार्य एवं लवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र डिकाडला साथ में मिडिल इंचार्ज जय भगवान चहल, प्राध्यापक सुरेंद्र शर्मा व मनोज मान मंत्री के साथ रहे।

स्कूल से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया

विद्यालय प्राचार्य डॉ रविंद्र डिकाडला ने शिक्षा मंत्री के सामने स्कूल से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया, जिसमें प्रमुख रूप से छात्र संख्या अधिक होने के कारण कमरों की कमी बारे बताया और विद्यालय हेतु 10 कमरों की मांग की। विद्यालय में शेड लगवाने, सौर ऊर्जा पैनल लगवाने, कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने, ई लाइब्रेरी की व्यवस्था करने व खेल के मैदान की दीवार बनवाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। इस अवसर पर ग्रामीण सुभाष नंबरदार, जिले सिंह नंबरदार, नीटु नंबरदार व पंच उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य की लिस्ट आने पर रविंद्र को प्राचार्य बनने पर बधाई दी।