जिला के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया सम्मानित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीसीसी एकेडमी द्वारा रविवार को होटल हाइव में एक एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस एजुकेशन फेयर में सभी स्कूलों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं इस मौके पर पीसीसी एकेडमी ने पानीपत के 250 टीचर को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा जिस तरीके से बच्चे पेपर देने के बाद अपने पुरस्कार पाने की इच्छा रखते हैं उसी प्रकार कहीं ना कहीं टीचर को अनदेखा किया जाता है। हम अपने बच्चों को अच्छे मार्क्स लाने पर महंगे महंगे गिफ्ट देते हैं, परंतु टीचर को हम तहे दिल से धन्यवाद भी नहीं बोलते।
टीचरों को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर नवाजा
इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने इस एजुकेशन फेयर में आए हुए सभी स्कूलों के टीचरों को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर नवाजा एवं पानीपत के एसडीवीएम स्कूल जूनियर विंग एवं आईपीएल स्कूल, आर्य कॉलेज, आरपीआईआईटी कॉलेज, लिटिल प्लैनेट प्लेवे स्कूल, आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, विक्टर पब्लिक स्कूल, जिनवाणी पब्लिक स्कूल एवं अन्य काफी स्कूलों ने वहां पहुंचकर बेस्ट टीचर अवार्ड प्राप्त किया।
हमें कभी भी शिक्षक को नहीं भूलना चाहिए
इस मौके पर निदेशक शिल्पा परुथी ने कहा हमें कभी भी शिक्षक को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि शिक्षक ही समाज में एक ऐसा रोल अदा करते हैं जो कोई नहीं करता। यदि कोई भी इंसान आज जिस मुकाम पर है बिना शिक्षक के वह मुकाम हासिल नहीं कर सकता। शिल्पा परुथी के अनुसार समाज के सभी लोगों को शिक्षक का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर रुचिका चौधरी को भी बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिमरन मोनिका प्रियंका संजोत अनुज चौधरी ललित दीपक आदि मौजूद रहे।