Aaj Samaj (आज समाज),Earth Day at Dr.MKK Arya Model School, पानीपत : डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ‘पृथ्वी दिवस’ के अवसर’ पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘पृथ्वी दिवस’ पर विचाराभिव्यक्ति क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। इस क्रिया कलाप में सामाजिक विज्ञान की विभागाध्यक्षा निशा खुराना तथा सामाजिक विज्ञान के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। कक्षा आठवीं ‘सी’ की दिव्या ने ‘पृथ्वी दिवस’ पर एक कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर कक्षा दसवीं ‘बी’ की दिव्या और दसवीं ‘सी’ की पारुल ने विचाराभिव्यक्ति में बताया कि प्रति वर्ष 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज हम सभी मिलकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाने आए हैं। यह एक ऐसा दिन है जब हम सभी को अपनी मातृभूमि पृथ्वी के प्रति अपना समर्पण और प्रेम दिखाने का अवसर मिलता है।
कक्षा चौथी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया
इसके पश्चात सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका निशा खुराना ने बताया कि हम सभी जानते हैं कि अधिकतर प्राकृतिक घटनाएंँ जैसे बाढ़, ज्वालामुखी, भूकंप आदि मानव गतिविधियों के कारण होती हैं। इन घटनाओं के बढ़ते प्रमाणों को देखते हुए, हमें अपने पर्यावरण के साथ अधिक संवेदनशील होना चाहिए। इस पृथ्वी दिवस पर, हम सभी को अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। कक्षा दसवीं ‘ए2’ की आशका ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी संरक्षण से संबंधित प्रतिज्ञा पढ़ी। इस कार्यक्रम में कक्षा चौथी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस अवसर पर विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन हुआ जैसे-‘ रचनात्मक लेखन, नारा लेखन, स्कूल रैली, शिक्षक वार्ता, निबंध लेखन,पोस्टर निर्माण। रचनात्मक लेखन क्रियाकलाप में कक्षा चौथी के विद्यार्थियों का विषय था ‘पृथ्वी दिवस’ पर ‘रचनात्मक लेखन’,छठी और पांँचवी कक्षा का ‘नारा लेखन’,कक्षा आठवीं का ‘शिक्षक वार्ता’ नौवीं और दसवीं का ‘निबंध लेखन’ इसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा ‘वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियांँ’ विषय पर ‘आर्टिकल राइटिंग’ क्रियाकलाप करवाया गया।
कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘स्कूल रैली’ निकाली गई
वाणिज्य विषय के विद्यार्थियों द्वारा ‘जल संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और उनके क्रियात्मक समाधान’ के विषय में लिखकर अपनी बौद्धिक और सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया गया। यूमैनिटीज़ के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर ‘पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ’ विषय पर पोस्टर निर्माण किए गए। यह प्रतियोगिता अध्यापकों द्वारा कक्षा- कक्ष में करवाई गई। इस अवसर पर ‘पृथ्वी संरक्षण’ के प्रति जागरूक करने के लिए कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘स्कूल रैली’ निकाली गई।
पृथ्वी दिवस एक महत्वपूर्ण दिन
विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि पृथ्वी दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है जो हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन पृथ्वी के संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए लिए समर्पित होता है। हम सभी को पृथ्वी के संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है।