सेवा से कमाई दुआएं जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत : रमेश माटा

0
296
Panipat News/Earning blessings from service is the biggest wealth of life: Ramesh Mata
Panipat News/Earning blessings from service is the biggest wealth of life: Ramesh Mata
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। खत्म हो सकता है उम्र भर कमाया हुआ पैसा,
लेकिन जो दुआएं सेवा से कमाई वो कभी खत्म नहीं होंगी।।
दुआएं जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत है। कहते है जब दवा भी असर करना छोड़ देती है तो दुआ काम आती है। लिहाजा दुआएं बटोरने का सबसे अच्छा तरीका है सेवा। ये कहना है शहर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी और सेक्टर -25 दशहरा कमेटी व कृष्ण मंदिर सभा के प्रधान रमेश माटा का। रमेश माटा पिछले करीब 37 वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हैं और समाज हित के कार्य कर रहे हैं।

दशहरा कमेटी के लगातार 17 साल से हैं प्रधान 

रमेश माटा ने बताया कि करीब 37 साल पहले उन्होंने कृष्ण मंदिर नवयुग सभा का गठन किया, जिसके तहत धर्म कर्म के कार्य किए जाने लगे। विभिन्न स्थानों पर कथा का आयोजन किया जाने लगा और साथ ही सेवा कार्यों का दायरा बढ़ाते हुए निशुल्क मेडिकल कैंप के आयोजन किए जाने लगे, जिससे गरीब व असहाय लोगों को लाभ मिलने लगा। तब से अब तक कृष्ण मंदिर सभा का करीब 40- 50 सदस्यों का संगठन आपसी सहयोग से जन हित कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है। वहीं रमेश माटा को वर्ष 2005 में दशहरा कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया।

कमेटी सदस्यों की रजामंदी ने सामाजिक कार्य भी शुरू किए

दशहरा कमेटी पहले सिर्फ हर साल दशहरा कार्यक्रम आयोजित करती थी, लेकिन रमेश माटा ने प्रधान नियुक्त होते ही कमेटी सदस्यों की रजामंदी ने सामाजिक कार्य भी शुरू किए। गौरतलब है कि कमेटी द्वारा पुनः रमेश माटा को 8वीं बार सर्व सम्मति से प्रधान चुना गया है। काबिलेतारीफ है कि रमेश माटा के मिलनसार व्यवहार, एकजुट हो संगठन का नेतृत्व करने की कला, समाज सेवा की भावना और कर्तव्यनिष्ठता जैसी विशेषताओं को देखते हुए दशहरा कमेटी के सदस्य लगातार 17 साल से उन्हें प्रधान चुनते आ रहे हैं।

 

Panipat News/Earning blessings from service is the biggest wealth of life: Ramesh Mata
Panipat News/Earning blessings from service is the biggest wealth of life: Ramesh Mata

अन्नपूर्णा एवं वस्त्र बैंक के जरिए करते हैं जरूरतमंदों की मदद

कमेटी के तत्वावधान में समय प्रति समय बड़े स्तर पर रक्त दान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि आयोजित किए जाते हैं, जिसमें शहर व प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाई जाती है। इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन वितरण, वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। रमेश माटा ने बताया कि दशहरा कमेटी के सहयोग से वर्ष 2016 में अन्नपूर्णा एवं वस्त्र बैंक स्थापित किया गया, जिसके तहत 450 परिवारों को फ्री राशन व कपड़े वितरित किए जाते हैं।

कमेटी के 120 सदस्य व शहर के प्रमुख लोगों के सहयोग से हो रहे सेवा कार्य

उन्होंने बताया कि कमेटी की अपील पर शहरवासी पुराने कपड़े धोकर व प्रेस करके वस्त्र बैंक में जमा करवा देते हैं, जिसके बाद बुजुर्गों, बच्चों, बड़ो और महिलाओं के हिसाब से कपड़ो को छांटा जाता है और फिर जरूरतमंदों को दिए जाते हैं। निशुल्क राशन वितरण के तहत जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार द्वारा रिक्वेस्ट फार्म अन्नपूर्णा बैंक में दिया जाता है, जिसके बाद उनकी एक पासबुक बनाई जाती है, इस प्रक्रिया के बाद जरूरतमंद हर महीने की किसी भी रविवार को आकार पूरे महीने का राशन लेकर जाते हैं। दशहरा कमेटी के 120 सदस्य, शहर के प्रमुख लोगों के सहयोग से इन सेवा कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सेक्टर – 25 में रघुनाथ मंदिर का निर्माण करवाया
इसके साथ ही रमेश माटा ने सेक्टर – 25 में रघुनाथ मंदिर का निर्माण भी करवाया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2010 में सेक्टर 25 में सामाजिक कार्यों हेतु प्रशासन से जगह अलॉट करवाई और वहां वर्ष 2014 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया गया, जिसमें सोशल एक्टिविटीज की जाने लगी। इसके साथ ही सेक्टर 25 में आसपास कोई मंदिर ना होने के कारण सामुदायिक केंद्र के ऊपर वर्ष 2016 में रघुनाथ मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर की देख रेख हेतु पुजारी भी रखा गया है। स्थानीय निवासी सुख दुख के समय मंदिर परिसर और सामुदायिक केंद्र का इस्तेमाल करते हैं।