प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे : देशवाल

0
293
Panipat News/Dushyant Chautala will be the next chief minister of the state: Deshwal
Panipat News/Dushyant Chautala will be the next chief minister of the state: Deshwal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में जन- सम्मान रैली मै प्रदेश भर से उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया की प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे। देशवाल ने कहा कि जननायक जनता पार्टी जगत ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश की सेवा कर रही है।

हर असभंव कार्य को संभव करने में दिन रात लगे हुए है दुष्यंत चौटाला

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हर असभंव कार्य को संभव करने में दिन रात लगे हुए है। हरियाणा में युवाओं को निजी कम्पनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार देने का काम किया। महिलाओं को पंचायती राज में आधा हक देने का काम किया और कॉलेज और स्कूलों में पढने वाली छात्राओं के लिए जीरो बस पास पर फ्री बसों में फ्री सफर करने का काम किया और पूरे प्रदेश में सड़को का चौड़ीकरण किया जा रहा है और जेजेपी पहली पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में हमेशा तैयार खड़ी रहती है।

ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook