पानीपत। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी, पार्षद विजय जैन ने पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों राजनगर व खजूर नगर वार्ड पांच में जन संपर्क साध कर के लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसका मंच संचालन पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने किया। इस मौके पर विजय जैन ने नगर खेड़े की धोक मार कर के जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बढ़िया काम कर रही है और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ही बाहरी कॉलोनियों का निरंतर विकास हो रहा है।
गरीब व असहाय लोगों के सुख दुख में खड़ा रहूंगा : विजय जैन
उन्होंने कहा है कि मैं राजनीति में आकर के आप लोगों की सेवा करता रहूंगा और बाहरी कॉलोनियों में बसे गरीब व असहाय लोगों के सुख दुख में खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर लोगों ने विजय जैन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सतपाल राणा ने कहा है कि पार्षद विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति हैं जो कि लगभग 30 वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। पिछले लॉकडाउन के दौरान इन्होंने अपने निजी कोष से लगभग एक डेढ़ महीने तक गरीबों सेवा की।
अबकी बार जनता को सावधान रहना होगा
उन्होंने कहा है कि विजय जैन उस वक्त मुसीबत के समय में भी गरीब व असहाय लोगों की सेवा करते रहे। राणा ने कहा है कि कुछ लोग राजनीति में अपना व अपने परिवार और रिश्तेदारों का पेट पालने के लिए आते हैं उनका समाज सेवा से कोई संबंध नहीं है। अबकी बार जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। इस अवसर पर रामकुमार बिंदल, सोहनलाल, रिंकू शर्मा, सतपाल, राजवीर बिंदल, रमेश पांचाल, राजकुमार प्रजापत, रामरति, बबीता शर्मा, राजकली आदि लोग उपस्थित रहे।