त्रिकाल संध्या से मन रहता है संतुलित : स्वामी सत्यानंद 

0
122
Panipat News/Durga Puja was organized by the Art of Living Panipat Chapter at the Art of Living Center located in HUDA
Panipat News/Durga Puja was organized by the Art of Living Panipat Chapter at the Art of Living Center located in HUDA

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा हुडा स्थित आर्ट आफ लिविंग सेंटर पर दुर्गा पूजा करवाई गई। पूजा बेंगलुरु आश्रम से आए स्वामी सत्यानंद व पंडित प्रभात जी द्वारा करवाई गई। पूजा से पूर्व स्वामी द्वारा गुरु पूजा की गई। तत्पश्चात दुर्गा पूजा मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी ने संकल्प के महत्व को बताया, उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान लिए गए संकल्प अत्यंत फलदायी रहते हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि एक उत्सव है नवरात्रि के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को त्रिकाल संध्या करनी चाहिए जो कि अत्यंत फलदायक होती है एवं मन का संतुलन बनाए रखने में अत्यंत सहायक होती है।

पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई

पूजा के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग भजन गायिका आशु मनचंदा व नमन गोयल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई उनके द्वारा गाए गए देवी भजनों से वातावरण देवीमयी हो उठा। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई व स्वामी जी द्वारा सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया। देवी पूजा के दौरान करनाल से एसटीसी सूचिका बत्रा व उनके साथ आए अन्य अतिथियों के साथ-साथ पानीपत आर्ट आफ लिविंग चैप्टर के सभी टीचर्स  तथा वालंटियर  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन नमन गोयल व यतिन कथुरिया के साथ-साथ संजीव मनचंदा, प्रीति कालडा, देव, श्रीवास्तव, हरीश बंसल इत्यादि के सहयोग से किया गया।