आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड कहलाने वाले नई दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे (एनएच 44) पर हरियाणा में कई जगह मिट्‌टी धंस गई है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात की वजह से हाईवे कई जगह से टूट गया है। पानीपत शहर से करनाल की तरफ बाबरपुर मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे हादसे का खतरा पैदा हो गया है। बाबरपुर मंडी के पास सर्विस लेन से देखने पर हाइवे के ओवरब्रिज में बड़ा सा छेद हो चुका है। यह सब पहली अगस्त से 5 अगस्त तक के बीच हुई बरसात में हुआ। यहां हाईवे और ओवरब्रिज की मिट्‌टी लगातार ढहती जा रही है। फिलहाल एनएचएआई का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

 

 

Panipat News/Due to rain the National Highway in front of Babarpur Mandi towards Karnal was broken at many places.

ओवरब्रिज की मिट्‌टी धीरे-धीरे बहकर सर्विस रोड पर पहुंची

नेशनल हाइवे पर बने ओवरब्रिज की मिट्‌टी धीरे-धीरे बहकर सर्विस रोड पर पहुंच चुकी है। इससे जहां ओवरब्रिज पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है वहीं सर्विस रोड पर फिसलन और जलभराव हो रहा है। एनएचएआई और हाईवे बना रही कंपनी के अधिकारियों ने ओवरब्रिज पर कुछ जगह साइनबोर्ड वगैरह लगाए हैं लेकिन यह नाकाफी हैं। नई दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे ही आगे अमृतसर तक जाता है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल का पूरा ट्रैफिक भी इसी हाईवे से होकर दिल्ली की ओर आता है। एक अनुमान के अनुसार यहां से रोजाना लगभग डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों से टोल वसूलने के लिए हरियाणा की सीमा में ही चार टोल प्लाजा बने हैं।