कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं वादाखिलाफी के कारण थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट पर 16वें दिन भी प्रदर्शन जारी

0
279
Panipat News/Due to anti-employee policies and disobedience the demonstration continues on the 16th day at the main gate of the thermal power plant.
Panipat News/Due to anti-employee policies and disobedience the demonstration continues on the 16th day at the main gate of the thermal power plant.

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। बुधवार को केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत द्वारा  एम डी एचपीजीसील की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं वादाखिलाफी के कारण थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट पर 16वें दिन भी सुबह 9 बजे 11 बजे तक रोष प्रदर्शन करते हुए एम डी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज के रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता कर्मचारी महासंघ के पानीपत जिले के चैयरमैन वेदपाल ने की ओर मंच संचालन पूर्व में रहे सैक्रेटरी नरेश देशवाल ने किया।

कर्मचारियों की मांगों को मान ले अन्यथा गम्भीर परिणाम होंगे

चैयरमैन वेदपाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एम डी को चेताया कि समय रहते एचपीजीसील कर्मचारियों की मांगों को मान ले अन्यथा इसके गम्भीर परिणाम होंगे। आज के रोष प्रदर्शन में पहुंचे कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए थर्मल यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया ने एम डी की कड़े शब्दों में निन्दा की व एचपीजीसील मैनेजमेंट को आगाह कि कर्मचारियो की मागों ले नहीं तो यह यह धरणा प्रदर्शन केन्द्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार हरियाणा स्तर पर और तेज किया जाएगा। इस रोष प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सर्कल सैक्रेटरी सोम प्रकाश शर्मा ने एम डी की कर्मचारी विरोधी नीतियों व वादाखिलाफी करने पर जोरदार विरोध करते हुए नारेबाजी की।

कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच पैदा हुए गतिरोध को जल्द खत्म करें

कहा कि एम डी अपना अड़ियल रवैये एवं हठधर्मिता को छोड़कर केन्द्रीय परिषद की वार्ता समीति से बातचीत कर कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच पैदा हुए गतिरोध को जल्द खत्म कर कर्मचारियो की मांगों को मान ले नहीं तो गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। विरोध प्रदर्शन को मतलौडा सब यूनिट के प्रधान अनिल कुमार, अशोक खासा, चन्द्रपाल चांवरिया, सुनील सैनी, संदीप कुमार, विनोद पाल, सुधीर शर्मा, कृष्ण मलिक, कृष्ण रावल, राजेश रावल, संदीप फायरमैन आदि नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया।