डीएसपी ट्रैफिक के रीडर एएसआई को 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0
284
Panipat News/DSP traffic reader ASI caught red handed taking 1 lakh bribe
Panipat News/DSP traffic reader ASI caught red handed taking 1 lakh bribe
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत में करनाल विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी ट्रैफिक के रीडर एएसआई को 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी मुताबिक टीम देर शाम साढ़े 5 बजे लघु सचिवालय पहुंची थी। पहले टीम के 2 अधिकारी डीएसपी ऑफिस पहुंचे, फिर रीडर का नाम पूछा और चाय पिलाने की बात करके चाय वाली कैंटीन पर ले गए, जहां पहुंचने पर कैंटीन की अंदर से दरवाजे की कुंडी बन्द की गई। बन्द कैंटीन के अंदर तलाशी ली गई। पैसों की बरामदगी के बाद आगामी कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी रीडर सोनीपत का रहने वाला है। टीम की इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। जांच जारी है।