आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस पंचायत चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार को डीएसपी प्रदीप ने मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील व पुलिस टीम को साथ लेकर थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पाथरी, सींक व कुराना में संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकर कर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने का आह्वान किया।
कानून व शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आर्दश आचार सहित का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। संदिग्ध हालात व व्यक्ति की सूचना तत्काल स्थानीय थाने में या डायल 112 पर दें।
उन्होंने इस दौरान आमजन से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था को बनाकर रखें। सभ्य नागरिक होने का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण चुनाव व निष्पक्ष मतदान कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। किसी भी सूरत में कानून व शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।
जिला पुलिस पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है
डीएसपी प्रदीप ने बताया आगामी पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला पुलिस पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों व गांवों का दौरा कर समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे है। सभी थाना प्रभारी, सीआईए व चौकी इंचार्जों को उनकी जिम्मेवारियां सौंप दी गई है।
ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Election : भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 महिलाएं शामिल