गांजा पत्ती के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी गिरफ्तार किया

0
289
Panipat News/Drug supplier was also arrested on the spot of the accused caught with hemp leaves
Panipat News/Drug supplier was also arrested on the spot of the accused caught with hemp leaves
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 13 किलो 660 ग्राम गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरजभान पुत्र ईश्वर निवासी बुढ़ा खेड़ा करनाल व बीरू पुत्र मेवाराम निवासी वार्ड 14 टेहा बस्ती नारायणगढ़ अंबाला के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया शनिवार की देर साय उनकी एक टीम गश्त के दौरान बाबरपुर मंडी में मौजूद थी।

सूरजभान निवासी बुढ़ा खेड़ा करनाल मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है

टीम को गुप्त सूचना मिली कि सूरजभान निवासी बुढ़ा खेड़ा करनाल मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। सूरजभान कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखकर कोहंड करनाल की तरफ से पैदल-पैदल बाबरपुर मंडी की तरफ आ रहा है। कट्टे में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत पेप्सी पुल मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस टीम को कोहंड की तरफ से एक युवक कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखे पैदल आते दिखाई दिया।

 

Panipat News/Drug supplier was also arrested on the spot of the accused caught with hemp leaves
Panipat News/Drug supplier was also arrested on the spot of the accused caught with hemp leaves

गांजा पत्ती का वजन करने पर 13 किलो 660 ग्राम पाया गया

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी युवक ने अपनी पहचान सूरजभान पुत्र ईश्वर निवासी बुढ़ा खेड़ा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी के कट्टे की तलाशी ली तो गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 13 किलो 660 ग्राम पाया गया।

नशा सप्लायर आरोपी बीरू को रविवार सुबह बुढ़ा खेड़ा करनाल से गिरफ्तार किया

आरोपी सूरजभान के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त गांजा पत्ती बीरू पुत्र मेवाराम निवासी वार्ड 14 टेहा बस्ती नारायणगढ़ अंबाला से खरीदने बारे स्वीकारा। आरोपी सूरजभान की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नशा सप्लायर आरोपी बीरू को रविवार सुबह बुढ़ा खेड़ा करनाल से गिरफ्तार किया। सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन