Drug Supplier Arrested : नशा सप्लायर को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस

0
155
Panipat News-Drug Supplier Arrested
Panipat News-Drug Supplier Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Supplier Arrested, पानीपत: नशा तस्करी के मामले में आरोपी सप्लायर को सीआईए टू टीम ने वीरवार सायं यूपी के कैराना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने गत 10 मार्च को कुटानी रोड पर नाकाबंदी कर डाबर कॉलोनी निवासी सेंट्रो कार सवार नशा तस्कर आरोपी रमेश पुत्र रूपचंद को गिरफ्तार किया था। मौके पर आरोपी की कार से 45 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई थी।

2 लाख 25 हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था

आरोपी रमेश के खिलाफ थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी रमेश ने पूछताछ में उक्त गांजा पत्ती यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के गांव मंदवाडा निवासी आरिफ पुत्र भालू से 2 लाख 25 हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। रिमांड अवधी पूरी होने के बाद आरोपी रमेश को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने नशा सप्लायर आरोपी आरिफ की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू टीम आरोपी आरिफ की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। वीरवार देर सायं पुलिस टीम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर पुलिस टीम ने आरोपी आरिफ को यूपी के कैराना में कांधला मोड़ से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी आरिफ ने नशा सप्लाई करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने डाबर कॉलोनी निवासी आरोपी रमेश को गांजा पत्ती बेचकर हासिल किये 2 लाख 25 हजार रुपए में ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी के कब्जे से बचे 5 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी आरिफ को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।