पानीपत : नशा तस्करों को भेजा जेल

0
430
Panipat News/Drug smugglers sent to jail
Panipat News/Drug smugglers sent to jail
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-वन पुलिस की टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर रिफाइनरी रोड पर ददलाना मोड़ के पास से आरोपी परविंदर उर्फ प्रिंस पुत्र गुरदेव निवासी बरोटा लाडवा कुरूक्षेत्र को 152 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी परविंदर से पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त अफीम सुखवंत सिंह उर्फ मोनू पुत्र गुरूचरण से निवासी कर्ण विहार मेरठ रोड करनाल से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ था कि वह अफीम को रिफाइनरी के आस पास ट्रक ड्राइवरों को बेचने के लिए खरीदकर लाया था।

 

Panipat News/Drug smugglers sent to jail
Panipat News/Drug smugglers sent to jail

आरोपी सुखवंत को करनाल निर्मल कुटिया के पास से गिरफ्तार किया

सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गहनता से पुछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी परविंदर को पुलिस टीम ने गुरुवार को न्यायायल में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर सुखवंत उर्फ मोनू के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस टीम आरोपी सुखवंत को रविवार सायं करनाल निर्मल कुटिया के पास से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook