आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने रविवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए सेक्टर 25 में हनुमान चौक के पास नाकाबंदी कर एक युवक को 125 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ पपू पुत्र राजेंद्र निवासी काबर मथूरा यूपी हाल किरायेदार हरि नगर पानीपत के रूप में हुई है।
एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी सन्नी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह चरस को गत दिनों यूपी के कैराना में एक अज्ञात युवक से 9 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चरस को आस पास के क्षेत्र में बेचने की तैयारी में था इससे पहले ही पुलिस ने उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी सन्नी को सोमवार न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
रविवार की देर सायं एंटी नारकोटिक्स सैल की एक टीम गश्त के दौरान सेक्टर 25 में एमजेआर चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि सन्नी उर्फ पपू निवासी निवासी कारब मथूरा यूपी हाल किराएदार हरि नगर पानीपत जीटी रोड से पैदल-पैदल सेक्टर 25 हनुमान चौक की तरत आ रहा है। सन्नी के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत हनुमान चौक पर नाकाबंदी कर संद्विगध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात आरोपी युवक जीटी रोड की ओर से पैदल आया जो पास आने पर पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी को काबू कर निमयानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी की पेंट की जेब से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 125 ग्राम पाया गया।
ये भी पढ़ें : श्री विष्णु भगवान मंदिर में मनाया गया शरद पूर्णिमा का त्यौहार
4 पुलिसकर्मी हुए घायल Punjab News (आज समाज) लुधियाना: जिले के एक गांव में कार…
धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत की गई कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़:…
आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की रणनीति बनाएंगे किसान Punjab Farmers Protest (आज…
10 जिलों में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पंजाब…
21 व 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना Chandigarh News (आज समाज)…
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…