आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए अटावला से कुराना रोड पर नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को 105 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मसिंह पुत्र निहाला निवासी अटावला पानीपत के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह चरस को गत दिनों हरिद्वार में एक बाबा से खरीद कर लाया था। वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चरस को आस पास के क्षेत्र में बेचने की तैयारी में था, इससे पहले ही पुलिस ने उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी धर्मसिंह को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
आरोपी के कुर्ते की जेब से चरस बरामद
शुक्रवार की देर सायं एंटी नारकोटिक्स सैल की एक टीम गश्त के दौरान गांव अलुपुर अड्डा पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मसिंह निवासी अटावला स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर अटावला से कुराना की तरफ जाएगा। धर्मसिंह के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत अटावला से कुराना रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर गांव अटावला की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवार व्यक्ति को रोक कर पुछताछ की तो उसने अपनी पहचान धर्मसिंह पुत्र निहाला निवासी अटावला के रूप में बताई। टीम ने निमयानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी के कुर्ते की जेब से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 105 ग्राम पाया गया।