Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर दंपती को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र पुत्र रामपाल व उसकी पत्नी शीबा निवासी ढाकियां अलीगंज बरैली यूपी के रूप में हुई।
लेडिज पर्स से अफीम बरामद हुई
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी निवासी नशा तस्कर दंपती बरेली से बस में सवार होकर नशा तस्करी के लिए पानीपत आ रहे है। नशा तस्कर दंपती कुछ देर बाद पानीपत पहुंचने वाले है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम तुरंत बस स्टेंड पर पहुंची और बस स्टेंड के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे बस स्टॉप पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी। टीम ने पूल के नीचे पीठू बैग लेकर खड़े एक संदिग्ध युवक व उसके साथ खड़ी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उन्होंने अपनी पहचान पुष्पेंद्र पुत्र रामपाल व शीबा पत्नी पुष्पेंद्र निवासी ढाकियां अलीगंज बरैली यूपी के रूप में बताई। दंपती के पीठू बैग की तलाशी ली तो बैग के अदर लेडिज पर्स से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 400 ग्राम पाया गया।
पुष्पेंद्र को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अफीम को यूपी के बरैली से कम कीमत पर लेकर आने बारे स्वीकार किया और पूछताछ में खुलासा हुआ कि दंपती आरोपी शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में शनिवार को बरैली यूपी से बस में सवार होकर पानीपत में अफीम को बेचने के लिए आए थे। गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी नशा तस्कर दंपती को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी शीबा को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व नशा तस्करों के ठीकाने का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी पुष्पेंद्र को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।