चार किलो गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
181
Panipat News/Drug smuggler arrested with four kilos of ganja leaves
Panipat News/Drug smuggler arrested with four kilos of ganja leaves
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोम गार्डन के नजदीक एक नशा तस्कर को 4 किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कुंदन पुत्र रमेश निवासी वीर कालोनी उझा रोड पानीपत के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी सहित अन्य गैर कानूनी धंधे में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत वीरवार सायं गश्त के दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर श्री राम मार्ग से सोम गार्डन की तरफ आ रहे आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कुंदन पुत्र रमेश निवासी वीर कालोनी उझा रोड पानीपत के रूप में बताई।

शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में गांजा खरीद कर लाया 

आरोपी के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 4 किलो ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी कुंदन के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में गांजा पत्ती को करीब 25 दिन पहले कुटानी रोड पर एक युवक से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। वीरवार को आरोपी कुंदन गांजा पत्ती को तस्करी करने के लिए ग्राहक की फिराक में सोम गार्डन के पास आ रहा था, पुलिस टीम ने उसे गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुंदन को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।