आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 6.50 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अफसर पुत्र याकुब निवासी राणा माजरा के रूप में हुई। स्मैक को पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए आरोपी उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वीरवार को उनकी टीम गश्त के दौरान थाना सनौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी बेसिक में अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव राणा माजरा में अड्डे पर नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अफसर पुत्र याकुब निवासी राणा माजरा के रूप में बताई।
आरोपी से नशा करने का आदी
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली उसकी पहनी हुई लोयर की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 6.50 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अफसर के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने व पानीपत आस पास के क्षेत्र में नशा तस्करी कर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में वह कुछ दिन पहले स्मैक को उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर एक अज्ञात युवक से खरीदकर लाया था। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी अफसर को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन
यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं