जीटी रोड पर बाइक सवार नशा तस्कर 400 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

0
411
Panipat News/Drug smuggler arrested with 400 grams of charas
Panipat News/Drug smuggler arrested with 400 grams of charas

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने जीटी रोड पर फ्लोरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 400 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी की पहचान राजपाल पुत्र उदय सिंह निवासी उग्राखेड़ी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी सहित गैर कानूनी धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सोमवार साय गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग की प्लेटीना बाइक पर पानीपत जीटी रोड़ से होते हुए समालखा की तरफ जाएगा।

 

लोअर की जेब से चरस बरामद हुई

युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर टीम ने तुंरत फ्लोरा मोड़ जीटी रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात काले रंग की प्लेटीना बाइक पर एक युवक पानीपत की और से आते हुए दिखाई दिया। टीम ने बाइक सवार आरोपी युवक को नाके पर रोक कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजपाल पुत्र उदय सिंह निवासी उग्राखेड़ी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो पहनी हुई लोअर की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 400 ग्राम पाया गया।

 

आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए वह रविवार को यूपी के कैराना बस अड्डे के पास एक अज्ञात युवक से 410 ग्राम चरस कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमे से उसने 10 ग्राम चरस सेवन कर ली। बची 400 ग्राम चरस को बेचने के लिए सोमवार को वह बाइक पर समालखा आस पास के क्षेत्र में ग्राहक की फिराक में जा रहा था। पुलिस टीम ने पानीपत जीटी रोड़ पर उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी राजपाल को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

 

 

 

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook