• निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी गिरफ्तार किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 4 किलो 500 ग्राम गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि पुत्र वेद प्रकाश निवासी बाल्मिकी बस्ती व कपिल पुत्र यादव कुमार निवासी राजीव कालोनी पानीपत के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की गंगापुरी रोड गली नंबर 5 में एक युवक घर के बाहर नशीला पदार्थ बेच रहा है।

युवक हाथ में पकड़े प्लास्टिक के कट्टे को लेकर भागने की कोशिश करने लगा

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो गली में खड़ा एक युवक हाथ में पकड़े प्लास्टिक के कट्टे को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रवि पुत्र वेदप्रकाश निवासी बाल्मिकी बस्ती पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा पत्ती बरामद हुआ। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 4 किलो 500 ग्राम पाया गया।

शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए 17 हजार रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा

आरोपी रवि के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा पत्ती कपिल निवासी राजीव कालोनी से 17 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी रवि की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नशा सप्लायर आरोपी कपिल को सनौली रोड पर गंगापुरा मोड़ से गिरफ्तार किया। सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी कपिल के कब्जे से 17 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook