पानीपत में 2 किलो 800 ग्राम अफीम सहित कार सवार नशा तस्कर गिरफ्तार

0
281
Panipat News/drug smuggler arrested with 2 kg 800 grams of opium in Panipat
Panipat News/drug smuggler arrested with 2 kg 800 grams of opium in Panipat
  • नशा तस्करों के खिलाफ पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाही
  • बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है
  • आरोपी अफीम को मध्य प्रदेश व झारखंड से खरीद कर लाया था

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते सीआईए थ्री की टीम ने मंगलवार को समालखा में जीटी रोड भोड़वाल माजरी मोड़ पर नाकाबंदी कर कार सवार नशा तस्कर को 2 किलो 800 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी नशा तस्कर की पहचान ओमकार पुत्र मोहन लाल निवासी परसोना बरैली यूपी हाल किरायेदार सेक्टर 6 पानीपत के रूप में हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है। आरोपी ओमकार अफीम को मध्य प्रदेश व झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत व आसपास के क्षेत्र में तस्करी के लिए लेकर आ रहा था। सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने आरोपी के मंसूबों को नाकाम करते हुए रास्ते में ही अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया।

 

सेक्टर 6 पानीपत मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत मंलगवार को सीआईए थ्री की टीम गश्त के दौरान समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोड़वाल माजरी मोड़ के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ओमकार पुत्र मोहन लाल निवासी परसोना बरैली यूपी हाल किरायेदार सेक्टर 6 पानीपत मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। ओमकार सफेद रंग की क्रेटा कार में दिल्ली की तरफ से आ रहा है। जो समालखा होते हुए पानीपत जाएगा। कार में आरोपी के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत जीटी रोड भोड़वाल माजरी मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान ओमकार पुत्र मोहन लाल निवासी परसोना बरैली यूपी हाल किरायेदार सेक्टर 6 पानीपत के रूप में बताई।

 

न्यायालय में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की प्लास्टिक की पन्नी की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 2 किलो 800 ग्राम पाया गया। बरामद अफीम व कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त अफीम मध्य प्रदेश व झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी ओमकार को आज न्यायालय में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook