• एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर समालखा भापरा मोड़ पर नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 800 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित पुत्र दलबीर निवासी मानपुरा करनाल के रूप में हुई।

न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी मोहित से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में चरस को यूपी से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत व करनाल में तस्करी करने के लिए लेकर आया था। नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी मोहित को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

गुप्त सूचना मिली कि मोहित चरस तस्करी का अवैध धंधा करता है

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी सहित अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत उनकी टीम सोमवार को गश्त के दौरान समालखा में बस अड्डे के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मोहित पुत्र दलबीर निवासी मानपुरा करनाल चरस तस्करी का अवैध धंधा करता है। मोहित बगैर नंबर प्लेट लगी स्पलेंडर बाइक पर गांव भापरा की ओर से समालखा की तरफ आएगा। आरोपी के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।

आरोपी की पेंट की जेब से चरस बरामद हुई

सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत समालखा भापरा मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात गांव भापरा की और से एक बाइक पर संदिग्ध किस्म का युवक आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहित पुत्र दलबीर निवासी मानपुरा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 800 ग्राम पाया गया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook