आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने सनौली अड्डे पर कार सवार एक नशा तस्कर को 8 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नितिन पुत्र सतीश निवासी दुधाहेडी मुजफ्फर नगर यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मंगलवार देर सायं गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक टाटा सफारी कार लेकर कैराना यूपी से गांव सनौली आएगा। कार में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर एंटी नाराकोटिक्स सेल की टीम के गांव सनौली अड्डे पर पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने इशारा कर उक्त कार को रूकवाया। ड्राइवर सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नितिन पुत्र सतीश निवासी दुधाहेडी मुजफ्फर नगर यूपी के रूप में बताई। कार की तलाशी ली तो ड्राईवर सीट के साथ वाली सीट के पास रखे प्लास्टिक के कट्टे से गांजा पत्ती बरामद हुई। वजन करने पर 8 किलो 400 ग्राम पाया गया।
शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में खरीदकर लाया था
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी नितिन के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में करीब दो सप्ताह पहले यूपी के अलीगढ़ से एक युवक से कम कीमत पर 36 किलो गांजा पत्ती खरीदकर लाया था। जिसमें से 27 किलो 600 ग्राम गांजा पत्ती उसने यूपी के कैराना व बागपत में नशा करने वाले युवकों को बेच दिया। बची 8 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती को सनौली आस पास के क्षेत्र में तस्करी करने लिए कार से मंगलवार को सनौली आ रहा था। पुलिस टीम ने सनौली अड्डे पर उसे गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी नितिन को बुधवार को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
यह भी पढ़ें : पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल