Drug Smuggler Arrested : नशा तस्कर के घर से 28.5 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

0
243
Panipat News-Drug Smuggler Arrested
Panipat News-Drug Smuggler Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested,पानीपत: सीआईए वन टीम ने मंगलवार की देर शाम गांव राणा माजरा में नशा तस्कर के घर दबिश देकर घर से 28.5 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान थाना सनौली क्षेत्र में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की राणा माजरा गांव निवासी बिलाल पुत्र कवर अली घर पर नशा बेचने का अवैध धंधा करता है। टीम द्वारा उक्त सूचना उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीन कुमार की मौजूदगी में पुलिस टीम ने नारकोटिक्स डॉग स्क्वायड टीम को साथ लेकर राणा माजरा गांव में नशा तस्कर के घर पर दबिश देकर दरवाजा खुलवाया।

बरामद स्मैक का वजन करने पर 28.5 ग्राम पाया गया

पूछताछ में दरवाजा खोलने वाले युवक ने अपनी पहचान बिलाल पुत्र कवर अली निवासी राणा माजरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉग स्क्वायड के सहयोग से घर की तलाशी ली तो कमरे में रखे बेड की दराज से स्मैक व 5860 रुपए की नकदी बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 28.5 ग्राम पाया गया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बरामद स्मैक व नकदी को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी बिलाल ने उक्त स्मैक यूपी से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी बिलाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।